बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शादी के दौरान अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया को एक गिफ्ट दिया. गिफ्ट देख दुल्हन के पिता नाराज हो गए. उन्होंने शादी तोड़ दी और बारातियों को बंधन बना लिया. 4 दिन बाद पुलिस ने फिर बारातियों को आजाद करवाया. इसके बाद दुल्हन ने खुद कहा कि वो इसी दूल्हे से शादी करना चाहती है. बस फिर क्या था, दूल्हा अपनी दुल्हनिया लेकर चला गया.
मामला बरियापुर थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव का है. 18 नवंबर को पीरापुर गांव से प्रमोद महतो के बेटे कालू कुमार की बारात बरियारपुर थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव में मुन्ना महतो की बेटी मनिता कुमारी से शादी के लिए पहुंची थी. जयमाल का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ. तब दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन को गहने दिए. जेवरात कम देखकर दुल्हन के परिजन भड़क गए. दुल्हन के पिता ने फिर शादी तोड़ दी.
21 नवंबर को दी पुलिस को सूचना
उसके बाद शादी में खर्च की राशि की मांग करते हुए दूल्हा, दूल्हे के पिता और भाई को बंधक बनाकर रख लिया. सामाजिक पंचायत के बाद भी दुल्हन पक्ष के लोग मानने से इनकार करते रहे. 21 नवंबर की रात दूल्हा पक्ष ने घटना की सूचना बरियारपुर पुलिस को दी. दूल्हा पक्ष ने पुलिस को एक आवेदन भी दिया, जिसमें बताया गया कि वह राजापाकड़ गांव में मनिता कुमारी से शादी करने के लिए बारात लेकर आया था. दुल्हन पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. दो लाख रुपए की मांग कर दूल्हा, पिता और भाई को बंधक बना लिया. चार दिन से बंधक बनाकर घर में रखा गया है.
दुल्हन की हुई विदाई
बरियारपुर की पुलिस ने फिर बंधक बनाए गए चारों लोगों को आजाद करवाया. उसके बाद दुल्हन से पूछा कि क्या वो इस शादी से राजी है. दुल्हन बोली- मैं तो इन्हीं से शादी करना चाहती हूं. बस फिर क्या था. दुल्हन के पिता को भी बेटी की बात माननी पड़ गई. फिर यह शादी संपन्न करवाई गई. शादी के बाद दुल्हन को ससुराल भेज दिया गया है.