विशाल मद्धेशिया की रिपोर्ट-
भारत-नेपाल की सीमा पर फैली गन्दगी को भी कराया गया साफ़ दी गई चेतावनी-
निचलौल: दिन मंगलवार को निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलापुर क्षेत्र से लगी भारत नेपाल सीमा से संयुक्त टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से अतिक्रमण को हटवाया गया वही नोमेंस लैंड पर फैली गन्दगी की साफ़ सफाई कराते हुए लोगो को चेतावनी दी गई कि नोमेंस लैंड को स्वच्छ रखने में सहयोग करे और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करे और ना ही किसी को करने दे | ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है ना मानने पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है |भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के मानव रहित भूमि से अतिक्रमण को ग्रामीणो की मदद से हटवाया गया। नोमेंसलैंड की अतिक्रमित भूमि को साफ कराया, बांधे गए पशुओ को हटवाया व गंदगियो की साफ़ सफाई भी कराई|इस बावत शीतलापुर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि यह रूटीन के तौर पर अभियान चलता रहता है जिससे कि मानव रहित भारत-नेपाल की सीमा पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना होने पाए |
इस अभियान में SSB एसी राजीव, उ0नि0 प्रशांत, शीतलापुर उप निरीक्षक पूर्णमासी प्रसाद, का0 राजेश, का0 अमरेश राय, का0 सुरेंद्र, का0 अमित, का0 अंकित सहित नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल के जवान मौजूद रहे |