साउथ कोरिया के एंटीट्रस्ट रेगुलेटर कोरिया फेयर ट्रेड कमीशन (KFTC) ने कहा कि टेस्ला ने अपनी गाड़ियों की रेंज के बारे में गुमराह करने वाले दावे किए थे। कंपनी ने ग्राहकों से यह बात छिपाई कि कम तापमान में उसकी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज कम हो जाती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला ने अपनी कारों की कैपेसिटी के बारे में बढ़ाचढ़ाकर दावे किए थे। इनमें सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज, पेट्रोल-डीजल कारों के मुकाबले फ्यूल में बचत के बारे में बड़े-बड़े दावे किए थे।
ठंड में बैठ जाती है टेस्ला की कार
लेकिन केएफटीसी का कहना है कि टेस्ला की कारों की रेंज ठंड के मौसम में 50 फीसदी से अधिक कम हो जाती है। टेस्ला ने अपनी वेबसाइट में सर्दियों में ड्राइविंग टिप्स के बारे में जानकारी दी है लेकिन यह नहीं बताया है कि ठंड में उसकी गाड़ियों की रेंज कम हो जाती है। साल 2021 में साउथ अफ्रीका के एक कंज्यूमर ग्रुप Citizens United for Consumer Sovereignty ने कहा था कि ठंड में अधिकांश ईवी की ड्राइविंग रेंज 40 फीसदी तक कम हो जाती है। इसमें टेस्ला की स्थिति सबसे खराब है। पिछले साल भी केएफटीसी ने जर्मनी की कार कंपनी Mercedes-Benz की स्थानीय यूनिट पर 20.2 अरब डॉलर वॉन का जुर्माना किया था।