DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 2 लाख रुपये से ज्यादा

Du recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 2 लाख रुपये से ज्यादा

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्तियां प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर निकली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीयू (DU) के ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय में 575 फैकल्टी पदों को भरा जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी और लास्ट डेट 24 अक्टूबर है.

Delhi University Recruitment 2024: किस पद पर कितनी भर्तियां?

  • प्रोफेसर- 145 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 116 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर- 313 पद

Delhi University Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया क्या है?

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के इन पदों पर भर्तियां इंटरव्यू के माध्यम से की जाएंगी. इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स के साथ वैलिड फोटो पहचान-पत्र (आधार/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट) के साथ रिपोर्ट करना होगा. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र में बताई गई योग्यता, अनुभव और कैटेगरी के प्रमाण-पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी की एक-एक कॉपी भी उम्मीदवारों को अपने साथ लानी होंगी.

DU Professor posts details

DU Associate Professor posts details

Delhi University Jobs 2024: आवेदन शुल्क कितना है?

सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 1000 रुपये और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन, क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार एक से अधिक पदों/विभागों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें अलग-अलग आवेदन करना होगा और उसके लिए अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होगा.

DU Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी?

डीयू में प्रोफेसर को पे-बैंड 4 के तहत 37400-67000 यानी 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये के बीच सैलरी मिलती है, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर को भी पे-बैंड 4 के तहत ही 37400 से 67000 रुपये के बीच सैलरी मिलती है, लेकिन उनका ग्रेड-पे कम होता है. इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर पे-बैंड 3 के तहत 15600-39100 के बीच सैलरी मिलती है.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in देख सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!