डोनाल्ड ट्रंप के दूत ने यूक्रेन में युद्धविराम की ब्रिटिश पीएम की योजना को नकारा, पुतिन की तारीफ में कही बड़ी बात

डोनाल्ड ट्रंप के दूत ने यूक्रेन में युद्धविराम की ब्रिटिश पीएम की योजना को नकारा, पुतिन की तारीफ में कही बड़ी बात

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने यूक्रेन में युद्धविराम को सपोर्ट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बलों के गठन के ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्टार्मर की ओर से आया प्रपोजल दिखावे से ज्यादा कुछ नहीं है। स्टीव ने कहा कि यह योजना यह एक सरल दृष्टिकोण पर आधारित है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और दूसरे यूरोपीय नेताओं को लगता है कि सभी को विंस्टन चर्चिल जैसा रुख अपनाना चाहिए। विटकॉफ अमेरिका की ओर से रूस और यूक्रेन के साथ युद्धविराम पर बातचीत कर रहे हैं।स्टीव विटकॉफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ करते हुए यूक्रेन को झूठा देश कहा है। उन्होंने कहा कि रूस ने जिन यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा किया है, उन्हें दुनिया को अब रूसी इलाका मान लेना चाहिए। हालांकि वे यूक्रेन के उन क्षेत्रों के नाम नहीं बता सके, जिन पर रूसी सेना का कब्जा है। विटकॉफ का ये बयान ऐसे समय आया है, जब यूक्रेन और रूस के बीच सऊदी अरब में युद्धविराम को लेकर अलग-अलग बातचीत होनी है।

मुझे रूसी राष्ट्रपति पसंद: स्टीव

टकर कार्लसन के साथ इंटरव्यू में विटकॉफ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ करते हुए कहा कि मैं पुतिन को बुरा आदमी नहीं मानता, वह बहुत होशियार हैं। विटकॉफ ने कहा, ‘मैं 10 दिन पहले पुतिन से मिला तो वह बहुत विनम्र थे। पुतिन ने मुझे बताया कि पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हुए हमले के बाद उन्होंने उनकी सेहत के लिए दुआ की थी। पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति की एक तस्वीर उपहार के तौर पर बनवाई और ट्रंप इससे प्रभावित भी हुए।’

विटकॉफ ने कहा कि यूक्रेन के चार आंशिक रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों में जनमत संग्रह हुए तो लोगों के बहुमत ने रूसी शासन के अधीन रहने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि चार आंशिक रूप से कब्जे वाले रूसी भाषी हैं। अमेरिका की ओर से यूक्रेन-रूस में युद्धविराम की कोशिश की जा रही है। ट्रंप की ओर से स्टीव विटकॉफ इसके लिए चेहरा हैं। अमेरिका जल्दी ही यूक्रेन और रूस के साथ सऊदी अरब में बैठकें करने वाला है। इनमें युद्धविराम पर चर्चा होगी।

इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस ने रातभर कीव पर ड्रोन से हमले किए, जिसमें एक पांच साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। रूस ने शुक्रवार को दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया पर भी हमला किया, जिसमें एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। विवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने दक्षिण के कई क्षेत्रों और क्रीमिया में 59 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!