दिल्ली में छाए स्मॉग का असर फ्लाइट्स पर, 15 के रूट डायवर्ट, 100 से अधिक उड़ानों में देरी

दिल्ली में छाए स्मॉग का असर फ्लाइट्स पर, 15 के रूट डायवर्ट, 100 से अधिक उड़ानों में देरी

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को खराब मौसम में कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 विमानों का रूट डायवर्ट किया गया और 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी घट गई, जिसके चलते उड़ानों पर इसका असर पड़ा। ‘एयरइंडिया’, ‘स्पाइसजेट’ और ‘इंडिगो’ जैसे एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि हाई लेवल पल्यूशन से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी में कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे और दोपहर 3 बजे के बीच 15 उड़ानों में से 13 को जयपुर और एक को देहरादून और लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ विमान चालकों को ‘सीएटी-3’ परिचालन के लिए प्रशिक्षण नहीं मिला था, जिसके कारण उड़ानों का रूट बदलना पड़ा। मौटे तौर पर ‘सीएटी-3’ से प्रशिक्षित विमान चालकों को बहुत कम विजिबिलिटी की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर सोमवार को तड़के पोस्ट किया, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी है। फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है।’ डीआईएएल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है। यहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों की आवाजाही होती है। डीआईएएल ने यात्रियों को उड़ान संबंधी अपडेट्स के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने की भी सलाह दी।

एयरलाइंस कंपनियों ने दी चेतावनी

एयर इंडिया ने सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा,’दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कम विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।’ ‘स्पाइसजेट’ ने सोमवार तड़के ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों के प्रस्थान/आगमन में देरी हो सकती है। ‘इंडिगो’ ने रविवार देर रात एक पोस्ट में कहा, ‘धुंध के कारण दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हो रही है जिसके कारण यातायात की रफ्तार धीमी हो सकती है और विमानों के परिचालन में देरी हो सकती है।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!