Delhi New CM: दिल्ली को महिला CM मिलने की अटकलें तेज, किसी ‘गुमनाम’ के सिर सजेगा ताज? PM मोदी के देश पहुंचने पर अंतिम मुहर

Delhi New CM: दिल्ली को महिला CM मिलने की अटकलें तेज, किसी ‘गुमनाम’ के सिर सजेगा ताज? PM मोदी के देश पहुंचने पर अंतिम मुहर

Delhi New CM: क्या दिल्ली को एक और महिला मुख्यमंत्री मिलेगी? भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद तेजी से ऐसी अटकलें लग रही हैं कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का ताज एक महिला को दिया जा सकता है। दिल्ली के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य से इतना तय है कि दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के बाद ही फाइनल होगा। हालांकि महिला मुख्यमंत्री की चर्चाओं ने दिल्ली में फिलहाल हलचल बढ़ाई हुई है।

दिल्ली में बीजेपी की तरफ से आखिरी और पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज रही थीं। सुषमा स्वराज के उस कार्यकाल के 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है। एक महिला को फिर से दिल्ली में मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं इसलिए भी ज्यादा हो रही हैं कि पार्टी खासकर योजनाओं से लेकर सत्ता में भागेदारी में महिलाओं को लगातार तवज्जो दे रही है। महिला मुख्यमंत्री की अटकलों के बीच कई नाम भी चर्चा में हैं।

महिला मुख्यमंत्री की रेस में कौन-कौन?

बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज और स्मृति ईरानी के नाम महिला मुख्यमंत्री की रेस में बताए जाते हैं। सांसद कमलजीत सहरावत की तरफ से बीजेपी की नजर हो सकती है। उनके अलावा दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रिचा पांडेय मिश्रा को लेकर भी संभावनाएं जताई जा सकती हैं। अगर जीतने वाले ही विधायकों में से मुख्यमंत्री चुनने की नौबत आती है तो इस लिस्ट में बीजेपी के पास 4 महिला विधायक हैं।

दिल्ली चुनाव में 4 महिला प्रत्याशी जीतीं

दिल्ली में जीतने वाली महिला प्रत्याशियों की बात करें तो उनके शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, वजीरपुर से पूनम शर्मा, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय शामिल हैं। रेखा गुप्ता को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी तीनों महिला विधायक एक तरीके से बहुत ही कम चर्चा में रही हैं।

रेखा गुप्ता- शालीमार बाग: बीजेपी की लीडर रेखा गुप्ता ने शीलामार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29595 वोटों से हराया है।

पूनम शर्मा- वजीरपुर: पूनम शर्मा वजीरपुर से AAP को राजेश गुप्ता को 11425 वोटों से हराकर विधायक बनी हैं।

नीलम पहलवान- नजफगढ़: बीजेपी की लीडर नीलम पहलवान ने नजफगढ़ में AAP के तरुण कुमार को 29009 वोटों से मात दी।

शिखा रॉय- ग्रेटर कैलाश: बीजेपी की प्रत्याशी शिखा रॉय ने ग्रेटर कैलाश सीट से दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज को चुनाव में मात दी है। शिखा ने सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों से हराया है।

बीजेपी ने दिल्ली में 48 विधानसभा सीटें जीतीं

दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है। जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बेईमान साबित हो गए हैं। दिल्ली में चुनावों से पहले खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जनता की अदालत में जाने का ऐलान किया था। हालांकि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के झाड़ू को तिनके-तिनके की तरह बिखेर दिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है और आम आदमी पार्टी 62 सीटों से घटकर 22 पर आ गई है। यहां कांग्रेस को लगातार तीसरी बार जनता ने नकारा है, जिसे चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!