नई दिल्ली: दिल्ली कंझावला केस में पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पीड़िता से रेप की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़िता के निजी अंगों पर भी चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोट लगने की वजह से पीड़िता को सदमा लगा और पीड़िता ने दम तोड़ दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।