Election लड़ रहे 8,337 उम्मीदवारों में से 1,644 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज- ADR रिपोर्ट

 

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव की प्रकिया के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. अब सिर्फ दो चरण ही बाकी रह गए हैं. जिसके लिए तमाम राजनीतिक दल जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. छठवां चरण के लिए 25 मई को मतदान किया जाएगा वहीं 1 जून को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,337 उम्मीदवारों में से 1,644 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर के मुताबिक इन उम्मीदवारों में से 1,188 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामले शामिल हैं.

एडीआर ने पहले चरण में 1,618 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया था. जिनमें से 252 पर आपराधिक और 161 पर उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे चरण के 1,192 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, एडीआर के मुताबिक इनमें से 250 उम्मीदवारों पर आपराधिक और 167 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं. इसके अलावा तीसरे चरण के 1,352 उम्मीदवारों में से 244 पर आपराधिक और 172 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

चौथे चरण में 274 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले

बात चौथे चरण की करें तो इसमें एडीआर ने सबसे ज्यादा 1,710 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया. जिसके मुताबिक 360 उम्मीदवारों पर आपराधिक और 274 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. वहीं पांचवें चरण में 695 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया. जिसमें 159 पर आपराधिक और 122 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

6वें में 141, 7वें में 151 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

छठे चरण में अभी मतदान होना है. जिसमें 866 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों के हलफनामें की जांच में पता चला है कि 180 उम्मीदवारों पर आपराधिक और 141 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं. वहीं सातवें और आखिरी चरण में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इनमें से 199 के खिलाफ आपराधिक और 151 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर ने कुल 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!