एक ही चिता पर 11 लोगों का अंतिम संस्कार, कवर्धा हादसे के बाद सामने आईं रुला देने वाली तस्वीरें

 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद आज यानि मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सेमहरा गांव पहुंचे. आज यहां 19 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. यह दृष्य दिल को झकझोर देने वाला था. एक ही साथ 17 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. बाकी दो महिलाओं का अंतिम संस्कार उनके ससुराल में किया गया. जब 17 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी भावुक हो उठे.

उस समय तो सभी की आंखें नम हो गईं जब एक ही चिता पर 11 शवों का दाह संस्कार किया गया. ये सभी 11 लोग एक ही परिवार के थे. यहां की परंपरा के मुताबिक, परिवार में अगर एक से ज्यादा मौत हो तो उनका अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया जाता है.

सोमवार को तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप पर सवार होकर निकले थे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वे सभी गांव लौट रहे थे. तभी बाहपनी गांव में पिकअप वाहन 30 फीट गहरी खाई में गिर गया. 19 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. मृतकों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल था. हादसे में करीब 7 से ज्यादा लोग घायल भी हुए.

Kawardha1

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों और अधिकारियों को सीएम विष्णुदेव साय ने निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री साय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा की. घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की बात कही है.

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

Kawardha3

हादसे पर सीएम साय ने भी जताया शोक

हादसे पर सीएम साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 7 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Kawardha2

रविवार को भी हुआ ऐसा ही एक हादसा

कवर्धा हादसे से पहले रविवार रात को भी सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई थीं. इसमें एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!