लखनऊ: लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने के बाद भी BJP के चेहरे पर मायूसी थी। लेकिन, तीन महीने बाद ही हरियाणा के नतीजे ने उसे खिलखिलाने का मौका दिया है। BJP के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में चले इस चुनावी अभियान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रचार भी हरियाणा से जम्मू तक BJP के प्रसार में काम आया है। योगी ने जम्मू में जिन प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था, उसमें 90% को जीत मिली है। वहीं, हरियाणा में भी योगी की प्रचार वाली 60% से अधिक सीटों पर कमल खिला है।योगी ने 22 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तारीखों में हरियाणा और जम्मू में BJP के लिए सभाएं की थीं। योगी हरियाणा में चार दिन गए थे और 20 प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था। इसमें 13 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
जम्मू में योगी ने 11 प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया और इनमें 10 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। एक मात्र छंब विधानसभा में ही बीजेपी पिछड़ी है। खराब मौसम के चलते योगी ने यहां मोबाइल फोन से सभा संबोधित की थी। जम्मू में योगी की प्रचार वाली जीती सीटों में कठुआ और किश्तवाड़ जैसी सीटें शामिल हैं। किश्तवाड़ में बीजेपी ने शगुन परिहार को अपना उम्मीदवार बनाया था। उनके पिता और चाचा की आंतकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुस्लिम बहुल इस सीट पर शगुन बीजेपी के लिए कमल खिलाने में कामयाब रही हैं।