महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा: बोले- “मोदी की सुनामी से घबराए विपक्षी” देखे विडियो

आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

महराजगंज। जिले के जयपुरिया इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी देखकर विपक्षी गठबंधन घबरा गया है। उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि एक तरफ राम भक्त हैं, तो दूसरी तरफ राम द्रोही।

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पहले कांग्रेस और सपा की सरकारों के समय आतंकी घटनाओं पर आवाज उठाने पर कहा जाता था कि आतंकवादी सीमा पार के हैं। अब समय बदल गया है, अगर सीमा पर कोई पटाखा भी फटता है, तो पाकिस्तान पहले ही सफाई देता है कि उनका हाथ नहीं है। यह नए भारत का दर्शन है।”

 

विपक्ष पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का विरोध करते-करते वे देश के गरीबों का विरोध करने लगे हैं। सत्ता के लिए देश का विभाजन इनकी पुरानी परंपरा रही है। जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर लोगों को लड़ाना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के घोषणा पत्र में हिंदुओं के आरक्षण को काटकर मुसलमानों को देने की बात कही गई है, जो तालिबानी शासन की याद दिलाता है।”

 

विकास कार्यों का उल्लेख

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में मोदी सरकार के विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने कहा, “देश में युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए आईआईटी, एनआईटी, मेडिकल कॉलेज और एम्स के साथ बेहतरीन सड़कों का निर्माण हो रहा है। पिछली सरकारों में इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत होती थी, जिसे हमारी सरकार ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, शुद्ध पेयजल, किसान सम्मान निधि, शौचालय और आवास मुहैया कराया गया है।”

 

कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

महराजगंज सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा, “मतदान में अभी सात दिन बचे हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता पांच-पांच घर जाकर जनसंपर्क करे और भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए तैयार करें। सात दिनों में 35 परिवार का मतलब सौ मतदाता तैयार करें और एक जून को पूजा पाठ के बाद फोन के माध्यम से बूथ पर जाकर मतदान अवश्य कराएं।”

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन ने महराजगंज के मतदाताओं को भाजपा के समर्थन में वोट देने के लिए प्रेरित किया। सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के भाषण का उत्साहपूर्वक समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!