चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
सिंदुरिया, महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण निवासी एक महिला के तहरीर पर सिंदुरिया पुलिस ने सास,ससुर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिपरा कल्याण निवासी काजल पत्नी सर्वेश कुमार उर्फ शेरू ने स्थानीय थाना पर अपने दिए गए तहरीर में लिखा है कि उसका शादी सर्वेश कुमार पुत्र मोलई निवासी पिपरा कल्याण के साथ दिनांक 14 मई 2019 को हुआ था, लेकिन प्रार्थीनी के पति सर्वेश कुमार, ससुर मोलई व ननद ज्योति व देवर सोनू व सास शोभा दहेज में 50000.00 रुपये व मोटर साईकिल के लिए बार-बार प्रताड़ित करते रहते थे। दिनांक 3 जून 2021 को भी उपरोक्त लोग मार पीटकर घर से निकाल दिये थे जिसके संदर्भ में एन. सी. आर. नंबर 44/2021 थाना सिन्दुरिया में दर्ज किया गया है। उसके बाद मेरे पिता व अन्य रिश्तेदारों के समझाने बुझाने पर पुनः मैं अपने पति के साथ अपने ससुराल गयी। लेकिन उपरोक्त लोग हम प्रार्थीनी को बराबर मारते-पीटते ही रहे। दिनांक 1 जनवरी 2023 को सांय को प्रार्थीनी के पति सर्वेश शराब के नशे में व उनके माता व बहन-भाई प्रार्थीनी को दहेज के लिए मार पीटकर व प्रार्थीनी के 2.5 साल के बच्ची दिव्या को छीनकर घर में से निकाल दिये और प्रार्थीनी तथा प्रार्थीनी की मां को भट्टदी 2 गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिये। जिसके सम्बन्ध में उक्त महिला ने स्थानीय थाना पर तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग किया था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने महिला के सास,ससुर,पति,देवर और ननद के खिलाफ 323,504,506 सहित दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।