गोरखपुर, कैम्पियरगंज। क्षेत्र के बादशाहपुर स्थित हरनाथपुर गांव में इफको के तत्वावधान में किसान स्कूल के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक खेती और उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में जागरूक करना था।
हरनाथपुर में धान की फसल पर एग्रोक्लाइमेटिक ज़ोन (ACZ) के तहत एक प्रक्षेत्र प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी और सागरिका तरल जैसे उन्नत कृषि उत्पादों का उपयोग किया गया। इस अवसर पर धान की फसल की कटाई की गई और पैदावार बढ़ाने की विशेष तकनीकों पर किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को बताया गया कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे उत्पाद न केवल फसल की गुणवत्ता और पैदावार बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने में भी सहायक होते हैं। सागरिका तरल का उपयोग फसल की बेहतर वृद्धि और तनाव सहने की क्षमता को बढ़ाता है।
इस आयोजन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव, इफको क्षेत्र प्रबंधक कौशिक कुमार पांडेय, रामसूरत प्रसाद और गांव के सम्मानित किसान मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को फसल उत्पादन में नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्थानीय किसानों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल उनकी फसल की पैदावार बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि उन्हें खेती के नए आयाम भी सिखाते हैं।
इफको के क्षेत्र प्रबंधक कौशिक कुमार पांडेय ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीक और उत्पादों के उपयोग के बारे में जागरूक करना है। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि होगी, बल्कि वे पर्यावरण के अनुकूल खेती को भी बढ़ावा दे सकेंगे।