By polls Dates: उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल उप चुनाव की तारीखों में बदलाव, 13 की बजाए 20 नवंबर को वोटिंग

By polls dates: उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल उप चुनाव की तारीखों में बदलाव, 13 की बजाए 20 नवंबर को वोटिंग

नई दिल्ली : देश के तीन राज्यों यूपी, पंजाब और केरल में विधानसभा उप चुनाव की तारीखों में बदलाव हुआ है। निर्वाचन आयोग के अनुसार इन राज्यों में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार अब इन तीन राज्यों में 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 की बजाव 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

जिन 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों में बदलाव हुआ है उनमें केरल की एक, पंजाब की 4 और यूपी की 9 सीट शामिल है। खास बात है कि इन सीटों पर मतगणना की तारीख और चुनाव खत्म होने के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इन सीटों पर भी वोटों की गिनती 23 नवंबर को ही होगी।

आयोग ने क्यों बदली तारीख?

चुनाव आयोग ने कहा कि विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों (जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, रालोद शामिल हैं) और कुछ संगठनों ने 13 नवम्बर 2024 को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने की गुजारिश की थी। इन पार्टियों और संगठनों ने उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का हवाला दिया था।

इनकी तरफ से कहा गया था कि 13 नवंबरर को वोटिंग से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है। इसके साथ ही विभिन्न व्यवस्था संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है। चुनाव आयोग ने इन कारकों पर विचार करते हुए, उपचुनाव तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!