देश पर पैसों को तरजीह देने वालों पर बरसे बटलर, खिलाड़ियों को दी चेतावनी

हाल ही में इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने फैसला किया था कि वह टीम के बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे और इसके बजाए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसेल) में खेलेंगे. पीएसएल में ये खिलाड़ी इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेलता है. हेल्स की राह पर इंग्लैंड के कुछ और खिलाड़ी चल सकते हैं जो राष्ट्रीय टीम को छोड़कर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तवज्जो दे सकते हैं. अब इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जॉस बटलर ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. बटलर ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह देने से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुन पाने से वह दुखी हैं.

एलेक्स हेल्स के अलावा सैम बिलिंग्स और डेविड विले ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है. खबर है कि लियाम डॉसन और जेम्स विंसे के नाम भी उस फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं जो राष्ट्रीय टीम के बजाए फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तवज्जो दे सकते हैं. आम तौर पर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट को इसलिए प्राथमिकता देते हैं क्योंकि यहां उन्हें जमकर पैसा मिलता है.

बटलर को होती है हताशा

इंग्लैंड 2019 विश्व कप के बाद से अब तक खेले गए 33 वनडे में 37 खिलाड़ियों को चुन चुका है.बटलर ने कहा है कि वह कई बार खिलाड़ियों की इस इच्छा से हताश हो जाते हैं. बटलर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फोसे बात करते हुए कहा , हम अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम चुनना चाहते हैं. विश्व कप और आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में. कई बार हताशा होती है कि ऐसा कर नहीं पाते लेकिन मैं खिलाड़ियों के फैसले को समझता हूं.

ये भी पढ़े-  सैमसन के बाहर होने से 2 खिलाड़ियों के बीच 'लड़ाई', हार्दिक पंड्या मुश्किल में!

बटलर ने कहा ,यह अजीब हालात है. जिस तरह से मैचों का कार्यक्रम है, हमें दोनों पक्षों को समझना होगा. इंग्लैंड का कप्तान होने के नाते मैं चाहता हूं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें लेकिन फिर खिलाड़ियों के नजरिए से सोचूं तो इंग्लैंड के लिए खेलने और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने से होने वाली कमाई में काफी अंतर है जो समझना होगा.

बटलर ने दे दी चेतावनी

इंग्लैंड ने बांग्लादेश दौरे से पहले दो नए खिलाड़ियों टॉम एबेल और रेहान अहमद को टीम में चुना है. बटलर ने कहा , इन हालात में आपको सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध विकल्प चुनना होगा. अगर कोई नहीं खेलता है तो दूसरे को मौका मिलेगा लेकिन मैं उन हालात में नहीं जाना चाहता जहां आप कहो कि ये खिलाड़ी अब कभी इंग्लैंड के लिए फिर नहीं खेल सकेगा.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: