‘बुलडोजर तो चलेगा, एक सेकेंड नहीं दूंगी’, कानपुर में विधायक नसीम सोलंकी और मेयर में जमकर बहस, वीडियो वायरल

‘बुलडोजर तो चलेगा, एक सेकेंड नहीं दूंगी’, कानपुर में विधायक नसीम सोलंकी और मेयर में जमकर बहस, वीडियो वायरल

कानपुर: यूपी के कानपुर में नगर-निगम का बुलडोजर गरजा, तो सीसामऊ नाले पर अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए गए। शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जों को ढाहने पहुंची थीं। जब इसकी भनक नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को लगी, तो वह भी मौके पर पहुंच गईं। नसीम सोलंकी ने महापौर से हाथ जोड़कर एक सप्ताह की मोहलत मांगते हुए कहा कि सर्दी के समय यह परिवार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहा जाएंगे।

 

 

महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि बहु मैं एक सेकेंड का समय नहीं दूंगी। मेयर ने नसीम सोलंकी से कहा कि मैं हाथ जोड़ती हूं कि बहु तुम यहां से जाओ। नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी और महापौर का अतिक्रमण के दौरान हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जगह-जगह पर नाले की स्लैब धंस रही है
नगर निगम ने बजरिया स्थित बूचड़ खाने से वीआईपी रोड तक सीसामऊ नाले के ऊपर अवैध कब्जा हटाया गया। नाले के ऊपर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर अपने कच्चे और पक्के मकान बना रखे थे। आलम यह है कि नाले की स्लैब बीच में जगह-जगह कमजोर होने के कारण धसने लगी है। समय रहते अगर अवैध कब्जे न हटाया जाए, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

एक बच्चे की गिरकर हुई थी मौत
बताते चले कि दो दिन पूर्व सीसामऊ नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद महापौर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि नाले के ऊपर सभी प्रकार के अवैध कब्जों को हटाया जाए। महापौर ने कहा कि नाले के ऊपर कब्जे कर लोग रह रहे हैं, सभी कब्जों को हटाया जा रहा है। बिना मीटर के लोगों के घरों में एसी लगे हुए हैं। इसके बाद नाले के दोनों तरफ चार-चार फीट की बाउंड्री और उसके ऊपर दस फुट की जाली लगवाने का काम किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!