चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज: बीएसए आशीष कुमार सिंह ने मिठौरा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय दरहटा में प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार पटेल विद्यालय में गुटखा खाते मिले। इस पर बीएसए ने उनका वेतन रोक दिया। मिठौरा क्षेत्र में शिक्षकों के लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर बीएसए ने निरीक्षण व पर्यवेक्षण में लापरवाही के आरोप में मिठौरा बीईओ सुधीर कुमार का भी बीएसए ने वेतन रोक दिया।
कम्पोजिट विद्यालय रामपुर मुंडेरा में संदर्शिका का वितरण नहीं हुआ था। छात्रों का अधिगम बेहद कम मिला। राजकुमार शिक्षामित्र बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए शिक्षामित्र का अनुपस्थिति तिथि का मानदेय रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर में देर से पहुंचने पर बीएसए ने सहायक अध्यापक ज्ञान सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया। प्राथमिक विद्यालय सेखुई में लगातार तीन दिन से शिक्षक अजय कुमार जायसवाल के अनुपस्थित मिलने पर बीएसए ने अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया। बीआरसी बृजमनगंज में एआरपी की बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीएसए ने एआरपी व उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा सोहट के प्रधानाध्यापक दुर्गेश श्रीवास्तव का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।