व्यूरो चीफ गोण्डा सत्य प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट-
ग्रामीणों मे खुशी का माहौल-
गोंडा| आज ग्राम पंचायत वेलावां विकास खंड पडरी कृपला में भाजपा के युवा नेता व समाजसेवी आलोक पाण्डेय उर्फ विननु भैया ने ANM सेंटर का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि वेलावां मे बन रहे ANM सेंटर से लोगो मे बहुत खुशी का माहौल है, और इसके बनने से अब गांव की महिलाओं व छोटे बच्चो को अब 15 किलोमीटर दूर नही जाना पड़ेगा.
विननु भैया ने बन रहे ANM सेंटर को बनने पर लोकप्रिय जनप्रिय प्रधानमंत्री जी को ,उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी व युवा लोकप्रिय जनप्रिय विधायक गोण्डा सदर श्री प्रतीक भूषण सिंह जी को धन्यवाद दिया. भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान रामलाल, पंचायत सहायक संदीप, राजेश कुमार, विजेंदर कुमार, मो इरसाद, ठगयी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।