चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
ठूठीबारी महराजगंज : ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर मंगलवार रात को लोहरौली के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया । जिसको सीएचसी निचलौल उपचार हेतु भेजा गया । जहां जिला रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लोहरौली ग्राम प्रधान कमलेश गौड़ का भतीजा 25 वर्षीय अखिलेश गौड़ उर्फ बिट्टू अपने बाइक यूपी 56 एक्स 4682 से निचलौल से अपने घर लोहरौली आ रहा था। इसी बीच ठूठीबारी निचलौल मार्ग स्थित केडीएम विद्यालय गड़ौरा के समीप अज्ञात वाहन व बाइक में टक्कर हो गया। इस घटना में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निचलौल भेजा गया जहाँ हालात देख जिला रेफर कर दिया गया।