चंद्रभान राज की रिपोर्ट-
कोल्हुई,महराजगंज। स्थानीय उपनगर के लोटन तिराहे पर बीती रात करीब दस बजे तेज़ रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी और बाइक के आमने सामने भिडंत में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब दस बजे उप नगर कोल्हुई के लोटन तिराहे के निकट सिद्धार्थनगर के तरफ से आ रही स्कार्पियो गाड़ी और बाइक में जबरदस्त भिडंत हो गई। जिस में कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी बुजुर्ग निवासी 20वर्षीय युवक कन्हैया मणि त्रिपाठी उर्फ मुन्ना पुत्र बद्री विशाल त्रिपाठी बुरी तरह घायल हो गए।जिसे कोल्हुई पुलिस द्वारा तत्काल सी एच सी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया।जहां हालत नाजुक देखते हुए लक्ष्मीपुर के डाक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिए।जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गयी ।जिसे पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।मुन्ना दो भाइयों में छोटा भाई था।अभी उसकी शादी नही हुई थी।