Bihar: बैठक में भड़के डीएम, कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल किए अनुचित शब्द, मचा बवाल

Bihar: बैठक में भड़के डीएम, कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल किए अनुचित शब्द, मचा बवाल

बिहार के वैशाली जिले में डीएम यशपाल मीणा के खिलाफ क्षेत्राधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. डीएम ने हाजीपुर अंचलाधिकारी अंजली कुमारी के लिए अपमानजनक, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. जिससे नाराज होकर जिले के सभी सीओ धरने पर बैठ गए. अंचलाधिकारियों के साथ ही राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी भी डीएम के खिलाफ धरने पर बेठे हैं.

डीएम के खिलाफ वैशाली जिले के सभी पदाधिकारी डीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठे हैं. हाजीपुर अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने मीडिया को बताया कि बीते दिन पेट्रोल पंप के एनओसी को लेकर बैठक चल रही थी. बैठक के दौरान ही डीएम यशपाल मीणा ने अंचलाधिकारी के लिए हरामी, चोर जैसे अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया.

डीएम ने खिलाफ खोला मोर्चा

अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने डीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सभी के खिलाफ ऐसे ही अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि सभी ने DM के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. CO ने बताया कि देर रात तक सभी से काम कराया जाता है. पारिवारिक जीवन खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी CO की तलाक की नौबत आ गई है. अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे 2 कर्मचारी को देर रात तक थाने पर बैठाया गया, कहा गया कि जेल भेजो.

धरने पर बैठे सभी अंचलाधिकारी

उन्होंने बताया कि हम लोगों को शारीरिक, मानसिक सभी तरह से प्रभावित किया जा रहा है. हालांकि DM द्वारा बिहारी शब्द के विषय मे CO ने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सम्मानपूर्वक काम करने का अधिकार सबको है. हम लोग सम्मानपूर्वक काम करना चाहते है. धरने पर बैठे अंचलाधिकारी को समझाने के लिए सदर एसडीओ रामबाबू बैठा पहुंचे लेकिन सभी कर्मचारी धरने पर बैठे रहे. उसके बाद सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने इस मामले में बताया कि ऐसा मामला कुछ नहीं है. ऐसी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच का विषय है, अभी तक अंचलाधिकारी ने कुछ नहीं बताया है. वैशाली डीएम यशपाल मीणा भी अपने कार्यालय नही पहुंचे हैं. सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी धरने पर बैठे हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!