अहमदाबाद में वस्त्राल हिंसा में बड़ा खुलासा… गुजरात पुलिस के एक्शन के बाद सामने आया पुष्पा कनेक्शन

अहमदाबाद में वस्त्राल हिंसा में बड़ा खुलासा… गुजरात पुलिस के एक्शन के बाद सामने आया पुष्पा कनेक्शन

अहमदाबाद: होली की रात गुजरात के अहमदाबाद में कानून-व्यवस्था से खेलने वाले 14 युवकों पर पुलिस की कार्रवाई सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में है। तो वहीं दूसरी तरफ बेहद कम उम्र के इन युवकों ने सड़क पर तलवारों और डंडों को जरिए क्या तांडव काटा? इसको लेकर भी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अहमदाबाद पुलिस के अनुसार ये सभी युवक संग्राम नाम के युवक को निशाना बनाने के लिए वस्त्राल के कैफे में पहुंचे थे, लेकिन उस भनक लग गई तो वह से खिसक गया था। इसके बाद 14 लड़कों के झुंड ने खुलेआम गुंडई करते हुए सड़क पर पार्क वाहनों के तोड़फोड़ की थी।

‘पुष्पा’ कनेक्शन आया सामने
अहमदाबाद पुलिस के डीसीपी बलदेव देसाई के अनुसार वस्त्राल हिंसा में कुल 14 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इनमें एक नाबालिग है। पुलिस ने जांच के बाद इन आरोपियों के खिलाफ जहां सख्त कार्रवाई की है तो वहीं इसके घरों पर अहमदाबाद नगर निगम ने एक्शन लिया है। हिंसा में पकड़े गए युवकों को छुड़ाने के लिए पहुंचे परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीसीपी बलदेव देसाई के बाद सभी आरोपियों को हमले वाले रात ही 10 घंटे बाद पकड़ लिया गया था। इस मामले में दंगे की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। चौधरी ने बताया कि जब आरोपियों से पूछा गया कि इतनी हवा में क्यों थे? तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पुष्पा मूवी देखी थी। चौधरी ने कहा इन युवकों पर पुष्पा मूवी का प्रभाव सामने आया है।

एक्शन मोड में है अहमदाबाद पुलिस
वस्त्राल हिंसा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अहमदाबाद पुलिस एक्शन के मोड में है। अहमदाबाद पुलिस के आयुक्त जी एस मलिक शनिवार को खुद मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की सरेआम पिटाई भी की थी तो वहीं दूसरी एएमसी की टीमों उनके घरों पर पहुंचकर अवैध निर्माण तोड़े थे। पुलिस के काम में अवरोध उत्पन्न करने पर कुछ परिजनों को पुलिस डिटेन किया है। उधर डीजीपी विकास सहाय ने 100 घंटे में पूरे राज्य के गुंडों औ आसमाजिक तत्वों की सूची बनाने को कहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!