लखनऊ: होली से पहले और रमजान के महीने में यूपी के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी 1,890 करोड़ रुपए की धनराशि से दी जा रही है। बुधवार को इसके लिए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने सभी लाभार्थियों को इसकी बधाई दी।
उधर, होली से पहले यूपी पुलिस ने चेताया है कि त्योहार के मौके पर प्रदेश में कहीं कोई नई परंपरा शुरू करने की कोशिश न की जाए। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली में प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही किसी भी जिले में होली पर कोई नई परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।