बहराइच हिंसा: सरफराज-ताबिल के एनकाउंटर पर राजनीति शुरू, ओपी राजभर ने पूछा- कोई गोली चलाए तो पुलिस मामला पहनाए?

बहराइच हिंसा: सरफराज-ताबिल के एनकाउंटर पर राजनीति शुरू, ओपी राजभर ने पूछा- कोई गोली चलाए तो पुलिस मामला पहनाए?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी थी। अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें से दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेढ़ हुई। मो. तालिब और सरफराज के पैर में गोली लगी है। वहीं बहराइच एनकाउंटर को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने फर्जी करार देते हुए सवाल उठा दिया है। अजय राय ने कहा कि सरकार पहले से ही फर्जी एनकाउंटर करा रही है। चाहे मंगेश यादव का हो या फिर अजित प्रताप सिंह का हो या फिर अब बहराइच में एनकाउंटर। ये केवल और केवल अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने पलटवार कर दिया है।यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार के एनकाउंटर रोज हो रहे हैं। क्या उस एनकाउंटर के पीछे कोई ठोस सबूत है? बहराइच जल रहा है, लोगों के घर लूटे जा रहे हैं। अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रशासन की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वहां पर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और वहां पर शांति स्थापित करें।

दुकान जलाने वाले दंगाइयों पर भी कार्रवाई हो

इसके साथ ही सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि दुकानें जलाने वाले दंगाइयों को भी सजा होनी चाहिए। दंगाई, दंगाई होते हैं, दंगाइयों को किसी धर्म से क्यों जोड़ते हैं? जिन्होंने पूरा बाजार जला दिया और महिलाओं से बदसलूकी की, उनका भी इलाज करना चाहिए।

ओपी राजभर ने विपक्षी दलों पर किया पलटवार

बहराइच में आरोपियों का एनकाउंटर होने के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर यूपी सरकार में मंत्री व सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने पलटवार कर दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी? जिंदा या मुर्दा, उन्हें (अपराधियों को) पकड़ना है। अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में। वरना कायदे से जैसे देश-प्रदेश में कानून व्यवस्था चल रही वैसी रहनी चाहिए।

बहराइच घटना के लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार

बहराइच में हुई घटना को लेकर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बहराइच में जो हिंसा, आगजनी और लूट-पाट की घटनाएं हुई हैं उसमें पुलिस, प्रशासन और सरकार की पूरी विफलता थी। कई घंटों तक बहराइच में आगजनी होती रही। वहां पुलिस और प्रशासन नहीं पहुंचा और वहां दंगा भड़क गया। इसमें पूर्ण रूप से वहां का पुलिस-प्रशासन दोषी है जिसे मालूम था कि नवरात्रि के बाद लोग वहां जाएंगे। प्रदेश सरकार और वहां का प्रशासन इस घटना के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार था।

गोलीबारी हुई, सरफराज और तालिब घायल- अमिताभ यश

बहराइच एनकाउंटर मामले में एडीजी एलओ अमिताभ यश ने बताया कि थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई, जिसमें सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए हैं। मामले में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस एनकाउंटर पर बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि जब पुलिस टीम हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र में गई थी। तभी मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू ने हत्या से जुड़ा हथियार लोड करके रखा था। इसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया।

5 आरोपी गिरफ्तार किए गए- एसपी बहराइच

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। हमने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं।

बता दें, 13 अक्टूबर को महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के केस में आज बहराइच पुलिस ने मोहम्मद फहीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!