अखिलेश यादव के जन्मदिन पर ‘बाबा-बुआ’ ने दी बधाई, कार्यकर्ताओं ने बता दिया भावी प्रधानमंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन को लेकर प्रदेश भर में जश्न मनाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से केक काटे जा रहे हैं। पीडीए पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर लखनऊ की समाजवादी पार्टी के बाहर लगा पोस्टर चर्चा में आ गया है। सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है। सपा कार्यकर्ता मंजीत यादव और गुंजन सिंह की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें उन्हें भावी प्रधानमंत्री करार दिया गया है। साथ ही, पोस्टर में लिखा गया है, ‘आप हैं, विश्वास है’। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है।

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर जश्न मनाया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रविवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में उनकी दीर्घायु के लिए हवन-पूजन किया गया। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं, अखिलेश के जन्‍मदि‍न से एक दिन पहले रविवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में प्रयागराज परेड मैदान में पार्टी के 5100 झंडे लगाए गए।

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।

बुआ ने भी दी शुभकामनाएं

बुआ से चर्चित बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सांसद अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके लम्बी उम्र की शुभकामनायें। उनके परिवार वालों को भी इस अवसर की दिली मुबारकबाद।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!