बर्फबारी से पहले जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश, लॉन्चिंग पैड पर 200 आतंकी मौजूद, भारतीय सेना भी चौकस

बर्फबारी से पहले जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश, लॉन्चिंग पैड पर 200 आतंकी मौजूद, भारतीय सेना भी चौकस

जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार की सुबह भी अखनूर के बट्टल इलाके में सेना की एक एंबुलेंस को निशाना बनाया गया, जिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई. बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन आतंकी शामिल थे. हालांकि गोलीबारी के दौरान जवानों ने झुक कर अपनी जान बचा ली. इससे हफ्तेभर पहले भी बारामूला जिले में सेना के वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया था. इसी को देखते हुए अब भारतीय सेना भी चौकस हो गई है.

सर्दियों से ठीक पहले और बर्फबारी पड़ने से पहले पाकिस्तान लगातार आतंकियों की घुसपैठ करने की कोशिश में है. जम्मू कश्मीर में जिस तरीके से एक के बाद एक आतंकी हमले हुए. उसके बाद सुरक्षा को चाक चोबंद कर दिया गया है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा हो या फिर लाइन ऑफ कंट्रोल भारतीय सेना और बीएसएफ पूरी तरीके से अलर्ट है. लगातार यह इनपुट मिल रहे हैं कि पाकिस्तान में आतंकियों के आका और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों की घुसपैठ करने की कोशिश में हैं.

200 आतंकी लॉन्चिंग पैड पर मौजूद

सूत्रों के मुताबिक 150 से 200 आतंकी लॉन्चिंग पैड पर मौजूद हैं, वही सेना अथिया आधुनिक हथियार और अथिया आधुनिक उपकरण लिए बॉर्डर पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है क्योंकि अब त्योहारों का भी समय है ऐसे में सेना की तरफ से LOC पर गश्त बढ़ा दी गई है और जवान बहुत ज्यादा अलर्ट हैं.LOC पर कई जगह पर जंगल झंडिया सरकंडे नदी नाले आते हैं जहां सेना के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चलाते हैं ताकि अगर कोई आतंकी इस इलाके में छुपा हुआ है तो उसको खत्म किया जा सके.

ड्रोन साजिश को नाकाम करेगा MPCDS

अक्सर पाकिस्तान यह कोशिश करता है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा या फिर लाइन ऑफ कंट्रोल से आतंकियों तक ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा सके. कई बार सेना की तरफ से आतंकियों की ड्रोन वाली साजिश को नाकाम भी किया गया है. वहीं अब सेना की तरफ से LOC पर MPCDS यानी की Man Portable counter drone system लगाया गया है. इसकी खासियत यह है कि अगर दुश्मनों की तरफ से LOC में कहीं पर ड्रोन वाली साजिश रची जाती है तो उसको नाकाम किया जाए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!