Assam Exit Poll: असम की धुबरी, जोराहाट सीट पर कौन मार रहा है बाजी, बदरुद्दीन अजमल क्या फिर तय करेंगे जीत?

 

देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है. जिसके बाद अब चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव के चलते असम की कुल 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग पूरी हो चुकी है. जिसके बाद चुनाव के नतीजों के साथ असम की दो वीआईपी सीट (जोराहाट, धुबरी) पर सबकी निगाह टिकी है.

हालांकि चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. लेकिन फाइनल रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. टीवी 9 भारतवर्ष के POLSTRAT और PEOPLES INSIGHT के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के खाते में असम में 11 सीटें आती दिख रही हैं. कांग्रेस को सिर्फ 1 ही सीट मिलती दिख रही है. वहीं एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.

जोराहाट में कौन मार रहा है बाजी

असम की हॉट सीट जोराहाट पर दिलचस्प मुकाबला रहा है. इस सीट तीन पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर रही. कांग्रेस ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से तपन गोगोई मैदान में है. 2019 में जोरहाट सीट पर बीजेपी के तपन गोगोई ने जीत दर्ज की थी. टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार फिर तपन गोगोई ही 60.38% वोट शेयर के साथ फतह हासिल करते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस से तपन गोगोई को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरे गौरव गोगोई एग्जिट पोल के मुताबिक 30.51% वोट शेयर के साथ पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तपन गोगोई को 51.4% वोट मिले थे और कांग्रेस ने सुशांत बोरगोहेन को उम्मीदवार बनाया था जिन्हें 43.5 प्रतिशत वोट मिले थे.

धुबरी में किसकी होगी जीत

असम की दूसरी वीआईपी सीट धुबरी है. जहां पर कांग्रेस का 2004 तक दबदबा रहा है. AIUDF के नेता बदरुद्दीन अजमल, कांग्रेस के रकीबुल हुसैन, एनडीए से जाबेद इस्लाम मैदान में है. टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 48.92% वोट के साथ बढ़त मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के रकीबुल हुसैन 36.57% वोट मिलते नजर आ रहे हैं. हालांकि चुनाव के फाइनल नतीजे आने में अभी समय है लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक लग रहा है कि बदरुद्दीन अजमल के लिए इस बार एनडीए बड़ी मुसीबत बन कर सामने आई है.

AIUDF के बदरुद्दीन अजमल ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस के अबू ताहिर को हराया था. हालांकि AIUDF के नेता बदरुद्दीन अजमल का धुबरी को गढ़ कहना गलत नहीं होगा. बदरुद्दीन अजमल साल 2009 से लेकर लगातार 2019 तक इस सीट से जीतते रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!