‘हमारी गलती से अरविंद केजरीवाल नेता’, कांग्रेस ने AAP सरकार के खिलाफ जारी किया श्वेत पत्र

‘हमारी गलती से अरविंद केजरीवाल नेता’, कांग्रेस ने AAP सरकार के खिलाफ जारी किया श्वेत पत्र

दिल्ली: दिल्ली में चुनाव से पहले कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया है. इस श्वेत पत्र के जरिए कांग्रेस ने पानी, झुग्गी झोपड़ी, शीशमहल और अन्य बड़े मुद्दों पर आप सरकार की घेराबंदी की है. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने यह श्वेत पत्र जारी किया है.

श्वेत पत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को फर्जीवाल की उपाधि दी है. कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल ने फर्जी तरीके से दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है.

जन लोकपाल पर सवाल

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जन लोकपाल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था. दिल्ली की सत्ता में 10 साल पहले आप आई थी, लेकिन आज तक जन लोकपाल नहीं लाया गया. उन्होंने आगे कहा कि जन लोकपाल पर रोज-रोज आप बहाना बना रही है.

माकन ने आगे कहा कि अगर दिल्ली में केजरीवाल को एलजी जन लोकपाल लाने से रोक रहे हैं, तो पंजाब में लोकपाल क्यों नहीं लाते? पंजाब में भी तो 2 साल से सरकार चल रही है.

शीशमहल पर निशाना

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास को लेकर भी निशाना साधा है. माकन ने कहा है कि आम आदमी की यह घनघोर बेइज्जती है. जेब में 2 रुपए का पेन रखते हैं, लेकिन घर करोड़ों का बनवाते हैं. यह ठगने के अलावा और कुछ नहीं है.

माकन ने आगे कहा कि शीशमहल में जितना खर्च किया गया, उससे लाखों लोगों की जिंदगी बदली जा सकती थी. अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है.

केजरीवाल को संजीवनी देना गलत

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय माकन ने कांग्रेस की दो गलती का जिक्र किया. माकन ने कहा कि दो गलती हमसे हुई, जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि 2013 में अगर हम केजरीवाल को समर्थन नहीं देते तो दिल्ली की स्थिति कुछ और होती.

उन्होंने कहा कि 2024 में भी हमसे गलती हुई, जिसे सुधारने का वक्त आ गया है. हम इसे सुधारेंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!