नफीस अंसारी की रिपोर्ट-
नौतनवा। नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाव के निवासी सुवाष ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पड़ोसी रामभरोस एवं उनके पुत्र गणेश व हरिओम पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगाया है। थाने में दिए तहरीर में सुवाष ने आरोप लगाया कि वह रोजी रोटी के चक्कर में बाज़ार-बाज़ार फेरी का काम करता है. मेरा खेत खलिहान गाव के दक्षिण तरफ है जहा पर मेरी पुत्री व पत्नी खेत की देभाल के लिए आती जाती है. इसी बात का फायदा उठाकर रामभरोस व उनके पुत्रो द्वारा अक्क्सर मेरी पुत्री के साथ छेड़ छाड़ करते है विरोध करने पर गली गलौज मारपीट पर अमादा हो जाते है.
सुवाष ने बताया कि दिनांक 07/01/2023 को नौतनवा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था किन्तु अभी तक उन लोगो के ऊपर कोई कार्यवाही नौतनवा पुलिस द्वारा नहीं की गयी है. प्रार्थी रोज थाने का चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
इस सम्बन्ध में जब बात की गयी तो नौतनवा थाना प्रभारी का कहना है कि मामला सज्ञान में है जाच की जा रही है.