दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी को एक और झटका, पार्टी के 3 पार्षद बीजेपी में शामिल

दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी को एक और झटका, पार्टी के 3 पार्षद बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के तीन पार्षद शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. आप छोड़ने वाले पार्षदों का नाम अनीता बसोया, निखिल चपराना और धर्मवीर है. अनीता एंड्रयूज गंज, निखिल बदरपुर और धर्मवीर आरके पुरम के निगम पार्षद हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्षदों को पार्टी में शामिल कराया. यह एक तरह से दिल्ली में AAP की हार का साइड इफेक्ट है.

दिल्ली में 27 साल बाद BJP की वापसी

दिल्ली चुनाव को बीते हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी को झटके पे झटका दे रही है. दिल्ली में बीजेपी 27 साल के बाद जीत कर वापसी की है. अब सीएम फेस को लेकर कई तरह के कायास लगाए जा रहे हैं.

दिल्ली में BJP की ट्रिपल इंजन की सरकार!

ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय हो गया है. दिल्ली विधानसभा के बाद दिल्ली नगर निगम में सत्ता परिवर्तन होना तय हो गया है. मार्च के आखिर में होने वाले मेयर चुनाव में बीजेपी का मेयर बनना तय माना जा रहा है. अभी तक आम आदमी पार्टी के एक दर्जन पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. विधानसभा के बाद दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार हो सकती है.

मतदान से पहले भी विधायक हुए थे बागी

5 फरवरी को मतदान से पहले भी आम आदमी पार्टी के छह विधायक बागी हो गए हैं. टिकट कटने से नाराज सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी में शामिल होनेवालों में जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि, पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया शामिल हैं. इसके अलावा इसमें पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग, निगम पार्षद अजय राय और सुनील चड्डा का नाम भी शामिल है. सभी नेताओं ने केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी थी.

दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को करारी शिकस्त मिली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की कुल 70 सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को मात्र 22 सीटें मिली हैं. अब दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!