जिला समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और विभागीय कार्यों में लापरवाही की डीएम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके साथ ही अधिकारियों के निर्देश को भी नजरअंदाज किया जा रहा था। विभागीय लक्ष्य भी पूरे नहीं किए जा रहे थे। इसको लेकर शासन की मंशा के अनुसार कार्य न करने पर डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा था।
अब डीएम के पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन ने उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई कर दी है। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को लखनऊ संबद्ध कर दिया गया है। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास नीलिमा चौहान को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
डीएम ने लगातार दिए थे निर्देश
विभागीय कार्यों में तेजी लाने के डीएम की ओर से कई बार निर्देशित किया गया था। सीडीओ की ओर से भी लगातार निर्देश दिए जा रहे थे। इसके वावजूद कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही थी। इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
सीडीओ कुलदीप मीना ने बताया, डीएम की तरफ से विभागीय कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले में शासन को पत्र लिखा गया था। शासन स्तर से ही सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है।