नौतनवा (प्रशांत त्रिपाठी): करंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मामला नौतनवा नगर के वार्ड नंबर 7 घनश्याम नगर का है. जहां करंट की चपेट में आने 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम बासमती देवी है वह नौतनवा नगर के वार्ड नंबर 7 घनश्याम नगर की रहने वाली है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि घनश्याम नगर में बिजली विभाग का एक पोल है, जिसमें किसी के घर के कनेक्शन का तार कट कर लटक रहा था उस तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी. इसकी जानकारी महिला को नहीं थी. वह अपने किसी काम से जा रही थी, तभी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.