रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी क्रम में चुनाव में कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आज यानी गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर रहेंगे।
झारखंड में अमित शाह की तीन जनसभाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 नवंबर को गिरिडीह जिले के सीहोडीह स्थित आम बागान में सुबह 11:30 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। इलके बाद गृह मंत्री दोपहर 1:15 बजे से गांडेय के महेशमुंडा के कुसुंभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर अमित शाह बोकारो जिले के डुमरी के उपरघाट स्थित कंचकीरो फुटबॉल मैदान में 3:00 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे।
योगी भी तीन चुनाव रैलियों को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को दोपहर 11:30 बजे धनबाद जिले के निरसा नयाडांगा काली मंदिर मैदान में जनसभा करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ बोकारो के सेक्टर-5 स्थित लाइब्रेरी ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से जनसभा करेंगे। फिर योगी बेरमो स्थित कारगिल फुटबॉल मैदान में दोपहर 2:00 बजे से जनसभा करेंगे।
बता दें कि झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है। जबकि, दूसरे चरण का मतदान होना बाकी है। भाजपा के दिग्गज नेता झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर भाजपा के चुनाव अभियान को धार देने में लगे हैं। इन चुनावी जनसभाओं में योगी आदित्यनाथ और अमित शाह दोनों ही नेताओं का लक्ष्य राज्य के लोगों को पार्टी के एजेंडों से परिचित कराना और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए वोट जुटाना है।