चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज : बिक्री में घाटा व अन्य कारणों से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए छह देशी शराब, एक विदेशी शराब व सात भांग के दुकानदारों ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है। आबकारी विभाग अब इन दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन करेगा।
आबकारी विभाग के मुताबिक महराजगंज नंबर एक, मऊपाकड़ वार्ड नंबर 23, घुघली नंबर एक, कतरारी, टेढ़वा व फरेंदा नंबर एक में स्थित देशी शराब की दुकान, टीकर की विदेशी मदिरा की दुकान का नवीनीकरण नहीं हुआ है। इसके अलावा महराजगंज, घुघली, परतावल, पनियरा, फरेंदा, सिसवा व नौतनवा में स्थित भांग की दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ है। आबकारी विभाग इन दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी से करेगा। जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र पांडेय ने बताया कि जिले में सात फरवरी तक आगामी वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग की सभी दुकानों का नवीनीकरण कराया।
जिले में देशी शराब की 172 दुकानों के सापेक्ष 166 दुकान, विदेशी मदिरा की 52 दुकानों में से 51 दुकान, वीयर की सभी 56 दुकान, दो मॉडल शाप व भांग की आठ दुकान में से केवल एक दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ है। छह देशी शराब, एक विदेशी शराब व सात भांग की दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के जरिए की जाएगी। इसके लिए बीस फरवरी से आबकारी विभाग के ई-लॉटरी पोर्टल पर निर्धारित मानक के मुताबिक आवेदन किया जा सकता है। 28 फरवरी को ई-लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।