इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-
घुघली, महराजगंज। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जनार्दन प्रसाद गुप्ता ने बजट पर अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सर्व समावेशी बजट है।
भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में देश का यह पहला बजट है। आजाद भारत में महिलाओं के लिए एवम देश की रक्षा व सुरक्षा की दिशा में यह आशातीत बजट है। रेलवे में बजट का जो स्लैब बढ़ाया गया है, उससे हम दुनिया की विकसित देशों की श्रेणी में आ सकते हैं।
किसान विरोधी है बजट- रमाकर कृष्ण त्रिपाठी
पूर्वांचल विकास मंच के संयोजक एवं किसान पंचायत के सलाहकार रामकर कृष्ण त्रिपाठी ने बजट को किसान विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया गया।
किसानों को उम्मीद था कि उन्हें मिलने वाली किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन इस बजट ने किसानों की मंशा पर पानी फेर दिया।