साइन बोर्ड पर पोती कालिख, थूका और… छावा देखने के बाद दिल्ली के अकबर-बाबर रोड पर युवकों ने मचाया हुड़दंग

साइन बोर्ड पर पोती कालिख, थूका और… छावा देखने के बाद दिल्ली के अकबर-बाबर रोड पर युवकों ने मचाया हुड़दंग

Delhi: दिल्ली के अकबर और बाबर रोड पर कुछ युवकों ने साइन बोर्ड पर थूका, कालिख पोती और तोड़फोड़ करने की कोशिश की। यह युवक यहीं नहीं रुके, इन्होंने कथिततौर पर बोर्ड पर पेशाब किया और नारेबाजी भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनी विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद तीन युवक आज सुबह दिल्ली के अकबर-बाबर रोड पहुंचे। उन्होंने मिलकर साइन बोर्ड पर लिखे बाबर-हुमायूं रोड पर कालिख पोती और उस पर शिवाजी छत्रपति महाराज के पोस्टर चिपकाए। इस दौरान युवकों ने नारेबाजी की और धमकी दी कि अगर इन सड़कों का नाम नहीं बदला गया तो बोर्ड उखाड़कर ले जाएंगे।

‘ऐसे गद्दारों की जरूरत नहीं, नामोनिशान मिटा देंगे’

सोशल मीडिया पर तीनों युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों को गुस्से में देखा जा सकता है। एक युवक कहता है कि यह देश छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप की देन है। साइन बोर्ड पर लिखे नाम की ओर इशारा करते हुए कहता है कि इस देश के अंदर ऐसे गद्दारों की कोई जरूरत नहीं है। इनका नामोनिशान मिटा देंगे, अगर सरकार इसमें सक्षम नहीं है। हम इनका नाम यहां पर नहीं रहने देंगे। जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किया गया, मां-बहनों के साथ बदसलूकी की गई, उसके बाद भी इन गद्दारों का नाम यहां पर लिखा है।

‘इस बार सिर्फ पोस्टर चिपकाएं, नाम नहीं बदला तो…’

युवक आगे कहता है, ‘आज से अकबर रोड का नाम छत्रपति शिवाजी मार्ग है। अगर आप राष्ट्रवादी सरकार हैं तो इस मार्ग का नाम जल्द से जल्द बदलें। हम कोई देशद्रोही नहीं हैं। हम सिर्फ अपने धर्म के लिए और जिस तरह से हमारे पूर्वजों के साथ किया गया, शिवाजी महाराज का खून तक निकाल दिया गया। उन्हें इतनी बेरहमी से मौत दी गई। आज हमने छावा फिल्म देखी जिसके बाद हमारा खून खौल उठा है। इस देश से बाबर, अकबर, शाहजहां का नाम मिटा देंगे। चाहे मुकदमा करो या फिर जेल में डाल दो। हम हर तरीके से तैयार हैं। इस बार तो सिर्फ पोस्टर चिपकाएं हैं। अगर नाम नहीं बदला गया तो बोर्ड उठाकर ले जाएंगे।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!