सोनौली: स्थानीय पुलिस तथा एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्तों को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह गिरफ्तारी सोनौली क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तारी का विवरण-
सोनौली पुलिस के प्रभारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की और संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी शुरू की। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए ग्राम भगऊ टोला तिराहा के पास दो अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जब्त की गई सामग्री-
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 50 एम्पुल बोरोफेन इंजेक्सन टालजेसिक तथा 50 एम्पुल डाईजापाम इंजेक्सन सेरेजैक व १५० टेबलेट नाइट्राजेपम, 10 नाइट्रावेट नशीली दवाइयाँ जब्त की। जब्त की गई दवाइयों में मुख्यतः प्रतिबंधित टैबलेट्स और इंजेक्शन शामिल हैं, जिनका उपयोग अवैध रूप से नशे के रूप में किया जाता है।
अभियुक्तों की पहचान-
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सार्वजनिक करते हुए बताया कि दोनों आरोपी नेपाल राज्य के निवासी हैं और पिछले कुछ समय से नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार में लिप्त थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इस व्यापार के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।
1-गिरजा चौधरी कुर्मी पुत्र जगदीश प्रसाद चौधरी निवासी रोहिणी गाँव पालिका 03 थाना धकधई रुपनदेही नेपाल राष्ट्र, उम्र करीब 23 वर्ष
2- सूरज बनिया पुत्र ओमप्रकाश बनिया निवासी ओमसतिया -4 बालापुर थाना बेलहिया जिला रुपनदेही उम्र करीब 23 वर्ष
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इन दोनों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय महराजगंज रवाना कर दिया गया है.