सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने चांदी की कटोरियों व दीपक के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-

 

 

सोनौली : भारत-नेपाल सीमा सोनौली के मेन गेट पर जांच के दौरान एसएसबी एवं सोनौली पुलिस की टीम ने दो  व्यक्तियों के पास से चांदी की कटोरियां व दीपक तथा सुराही बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद कटोरियों व दीपक तथा सुराही एवं युवक को जरूरी कार्रवाई के बाद नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।

 

आज एसएसबी जवान तथा सोनौली पुलिस सीमा पर रूटीन जांच कर थे। इस दौरान दो व्यक्ति पैदल ही भारत से नेपाल की तरफ जा रहे थे। जांच के दौरान उक्त व्यक्तियों के पास सात पीस चांदी के कटोरियां व चार दीपक तथा एक सुराही बरामद हुईं। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम 1- टेसरिंग आंगचुक पुत्र लोबजंग टेसवांग सब्बो लेह, जम्मू कश्मीर  2- ताशी टूनडूप पुत्र आंगचुक कुनशकप जमसकांग सब्बो लेह, जम्मू कश्मीर बताया.  एसएसबी व सोनौली पुलिस ने बताया कि चांदी की कटोरियों व दीपक तथा सुराही को बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़े-  महिला ने खाया जहर, स्टेशन के बाहर छटपटाता देख लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: