झारखंड में दिल दहलाने वाली घटी घटना,नाबालिग छात्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

झारखंड में बेखौफ अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए एक 17 वर्षीय नाबालिग इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य पेट्रोल डालकर जला दिया. मृतक छात्र के शव के पास से उसकी स्कूटी और एक बोतल में पेट्रोल, उसका मोबाइल भी बरामद किया गया है.घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान करा, गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा. युवक की शव बरामदगी के बाद परिजनों के चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.

दरसल झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल खंडौली के रास्ते मे बलगो जंगल की झाड़ियों से मंगलवार की शाम एक छात्र का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय विशाल सिंह के रूप में की गई है, मृतक अपनी मां के साथ पचामा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहता था मृतक युवक के साथ उसके चाचा ललन सिंह भी रहते थे वहीं छात्र विशाल सिंह के पिता सऊदी अरब के किसी कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है.

जंगल की एक झाड़ी में मिला जला शव

जिस 17 वर्षीय छात्र विशाल सिंह का जला हुआ शव बरामद किया गया है वह राजस्थान के कोटा मे रह कर इंजीनियरिंग की तैयार कर रहा था लगभग 2 सप्ताह पूर्व ही गिरिडीह शहर के सुभाष पब्लिक स्कूल में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने कोटा से गिरिडीह पहुंचा था , इसीबीच मंगलवार को स्टडी बुक लाने की बात कहकर स्कूटी से अपने घर से निकला था और शाम में युवक का शव पर्यटन स्थल खंडौली जाने वाले रास्ते में बलगो जंगल की एक झाड़ी में जला हुआ मिला.

ये भी पढ़े-  अपहृत बालिका बरामद, आरोपी भेजा गया जेल

मौके से स्कूटी एक पेट्रोल बॉटल और मोबाइल बरामद

बंगाबाद थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल खंडौली के समीप बलगो जंगल की झाड़ियों में युवक का जला हुआ शव सबसे पहले वन विभाग के कर्मियों ने देखा , इसके बाद तत्काल बेंगाबाद थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. युवक का जला हुआ शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची बेंगाबाद थाना की पुलिस ने युवक के शव और घटनास्थल पर मौजूद उसकी स्कूटी एक बोतल में पेट्रोल और मोबाइल को बरामद किया इसके साथ ही युवक की पहचान उसके परिजनों से करा कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा , इंजीनियरिंग कर रहे बेटे विशाल सिंह का शव मिलते ही परिजनों की चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस छात्र की हत्या के हर पहलुओं पर तहकीकात कर रही है , आखिर क्यों और किसने किया छात्र विशाल की हत्या यह एक बड़ा सवाल है ….? लेकिन जिस प्रकार से बेखौफ अपराधियों ने दुःसाहस दिखलाते हुए खौफनाक घटना को अंजाम दिया है , इससे पूरे क्षेत्र में दहशत और खौफ का माहौल है.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: