दीपावली-छठ पर UP-बिहार जाना आसान, मुंबई समेत कहां-कहां से मिलेगी स्पेशल ट्रेन?

दीपावली-छठ पर up-बिहार जाना आसान, मुंबई समेत कहां-कहां से मिलेगी स्पेशल ट्रेन?

त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. लोग अपने घरों को जाने के लिए तैयारियां पूरी कर चुके हैं. दीपावली और छठ पर्व मनाने के लिए लोग पहले से ही ट्रेनों में टिकिट बुक कराए हुए हैं. यात्रियों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं. लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है.

दीपावली और छठ पर्व को लेकर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इनमें मुंबई, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए कई ट्रेनें शामिल हैं. 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व है, वहीं 7 नवंबर को छठ का त्योहार. ऐसे में ये त्योहार मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में यूपी और बिहार के लिए ट्रेनों से आवागमन करेंगे. रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ का दवाब कम करने के लिए स्पेशल ट्रेंने शुरू की हैं. इनमें मुख्य स्पेशल ट्रेनें ये हैं…

ट्रेन संख्या 03501 (आसनसोल-कटिहार स्पेशल ट्रेन) 3 नवंबर को दोपहर 14:30 बजे आसनसोल से चलकर अगले दिन रात 1:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03502 (कटिहार-आसनसोल स्पेशल ट्रेन) 4 नंबर को सुबह 4:15 बजे कटिहार से रवाना होकर उसी दिन दोपहर 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 03507 (आसनसोल-नौवतनवां स्पेशल ट्रेन) 2 नंबर को शाम 16:05 बजे आसनसोल से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:35 बजे नौवतनवां पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03508 (नौवतनवां-आसनसोल स्पेशल ट्रेन) 3 नंबर को सुबह 8:40 बजे नौवतनवां से रवाना होकर अगले दिन रात 1:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01009 (द्वि-साप्ताहिक विशेष) 26 और 28 अक्टूबर, 2 और 4 नवंबर को सोमवार और शनिवार में दोपहर 12:15 बजे LTT मुंबई से चलकर अगले दिन शाम 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01010 (द्वि-साप्ताहिक विशेष) 27, 29 अक्टूबर, 3 नवंबर और 5 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार शाम 18:15 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन रात 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01205 (दैनिक विशेष) 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रोजाना दोहपर 15:30 बजे पुणे से रवाना होकर अगले दिन रात 2 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01206 (दैनिक विशेष) 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे दानापुर से चलकर अगले दिन शाम 18:15 बजे पुणे पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01145 (साप्ताहिक विशेष) 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:05 बजे CSMT मुंबई से चलकर तीसरे दिन रात 2:30 बजे बंगाल के आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01146 (साप्ताहिक विशेष) 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को रात 21:00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 8:15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01065 (साप्ताहिक विशेष) 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11:05 बजे CSMT मुंबई से रवाना होकर रविवार को रात 1:10 बजे अगरतला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01066 (साप्ताहिक विशेष) 3 नवंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार दोपहर 15:10 बजे अगरतला से चलकर बुधवार की सुबह 3:50 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01053 (साप्ताहिक विशेष) 30 अक्टूबर और 06 नवंबर को LTT मुंबई से दोपहर 12:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 16:5 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01054 (साप्ताहिक विशेष) गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को रात 20:30 बजे बनारस से रवाना होकर अगले दिन रात 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01043 (साप्ताहिक विशेष) गुरुवार 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को LTT मुंबई से दोपहर 12:15 बजे चलकर अगले दिन रात 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01044 (साप्ताहिक विशेष) 1 नवंबर और 8 नवंबर तक शुक्रवार को रात 23:20 बजे समस्तीपुर से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 7:40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01143 डेली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी. यह रोजाना सुबह 10:30 बजे LTT मुंबई से चलकर अगले दिन शाम 18:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ट्रेन संख्या 01144 चलाई जाएगी. यह रोजाना रात 21:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे LTT मुंबई पहुंचेगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!