सोनौली/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ सख्ती बरतते हुए सोनौली पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 11 गट्ठर कपड़ा बरामद किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर में हुई छापेमारी
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर, कस्बा सोनौली में चेकिंग अभियान के दौरान पवन (निवासी वार्ड नंबर 11, जुगौली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 11 गट्ठर कपड़ा बरामद हुआ.
पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम में शामिल अधिकारी:
पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक बृजभान यादव (चौकी प्रभारी, सोनौली)
- उपनिरीक्षक दिलीप कुमार
- कांस्टेबल गुलशन यादव
- कांस्टेबल कविंद्र प्रसाद
राजस्व टीम:
- तहसीलदार नौतनवा करन सिंह मय टीम
कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त पवन के खिलाफ थाना सोनौली में मुकदमा अपराध संख्या दर्ज कर धारा 113 कस्टम एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। बरामद किए गए 11 गट्ठर कपड़े और अभियुक्त को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा भेज दिया गया।
सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सख्ती जारी
थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार सक्रिय है। चेकिंग अभियान को और सख्त किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।