महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): आगामी होली और रमजान के मद्देनजर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। इस बैठक में दोनों समुदायों के धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बदला जुमे की नमाज का समय
इस वर्ष होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया। जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर 1:00 बजे के बजाय 2:00 बजे कर दिया गया है। प्रशासन ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल बताया।
.@DmMaharajganj व #SP_MRJ द्वारा #कलेक्ट्रेट_सभागार मे होली एवं माह-ए-रमजान के दृष्टिगत सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर त्यौहारों को परंपरागत व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की गई। pic.twitter.com/ESOgxQs8DL
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) March 12, 2025
जिलाधिकारी ने की सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बैठक में कहा कि महराजगंज एक शांतिप्रिय जनपद है, जहां सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाए जाते हैं। उन्होंने सभी समुदायों से अपील की कि होली के जुलूस और जुमे की नमाज को समन्वय और समझदारी के साथ आयोजित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन सभी की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखेगा।
पुलिस अधीक्षक की चेतावनी – सोशल मीडिया पर रहें सतर्क
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बैठक में कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें या अफवाहें सोशल मीडिया पर न फैलाएं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी पुलिस को दिए गए हैं।
धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से लें अनुमति
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और दोनों समुदायों के बीच विश्वास और सौहार्द को बल मिलेगा।
प्रशासन ने धर्मगुरुओं के फैसले का किया स्वागत
प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा नमाज का समय बदलने की पहल की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि इस निर्णय से दोनों समुदायों के बीच विश्वास और भाईचारा और अधिक मजबूत होगा।
सभी से सहयोग की अपील
बैठक के अंत में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।