महराजगंज समाचार: होली और रमजान को लेकर महराजगंज में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील

महराजगंज समाचार: होली और रमजान को लेकर महराजगंज में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील

महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): आगामी होली और रमजान के मद्देनजर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। इस बैठक में दोनों समुदायों के धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Gl04DAPbgAAM5zI

 

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बदला जुमे की नमाज का समय

इस वर्ष होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया। जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर 1:00 बजे के बजाय 2:00 बजे कर दिया गया है। प्रशासन ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल बताया।

 

 

 

जिलाधिकारी ने की सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील

जिलाधिकारी अनुनय झा ने बैठक में कहा कि महराजगंज एक शांतिप्रिय जनपद है, जहां सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाए जाते हैं। उन्होंने सभी समुदायों से अपील की कि होली के जुलूस और जुमे की नमाज को समन्वय और समझदारी के साथ आयोजित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन सभी की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखेगा।

 

पुलिस अधीक्षक की चेतावनी – सोशल मीडिया पर रहें सतर्क

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बैठक में कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें या अफवाहें सोशल मीडिया पर न फैलाएं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी पुलिस को दिए गए हैं।

 

धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से लें अनुमति

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और दोनों समुदायों के बीच विश्वास और सौहार्द को बल मिलेगा।

 

प्रशासन ने धर्मगुरुओं के फैसले का किया स्वागत

प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा नमाज का समय बदलने की पहल की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि इस निर्णय से दोनों समुदायों के बीच विश्वास और भाईचारा और अधिक मजबूत होगा।

 

सभी से सहयोग की अपील

बैठक के अंत में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!