नौतनवा/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): भारत निर्वाचन आयोग एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशो के अनुपालन में आज नौतनवा तहसील के सभागार कक्ष में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक नामावलियों एवं वर्तमान में गतिमान निरन्तर पुनरीक्षण से संबंधित बिन्दुओं पर राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा करना था।
यह बैठक आज सुबह 11:00 बजे तहसील नौतनवा के सभागार में उपजिलाधिकारी (नौतनवा) नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में इन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो को बुलाया गया था-
- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
- इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC)
- बहुजन समाज पार्टी (BSP)
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट)
- समाजवादी पार्टी (SP)
- अपना दल (सोनेलाल)
- आम आदमी पार्टी (AAP)
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपजिलाधिकारी (नौतनवा) नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव सहित बैठक में आमंत्रित किये गये राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।