बाइक छोड़कर भागा तस्कर, पुलिस-एसएसबी टीम ने 1200 लेडीज टॉप और मोटरसाइकिल किया जब्त-
सोनौली/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): भारत से नेपाल में होने वाली तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के पास से 1200 लेडीज टॉप बरामद किए हैं। बरामद कपड़ों को जब्त कर नौतनवां कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी की 66वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के जवानों और खनुआ पुलिस की संयुक्त टीम नियमित रूप से गश्त कर रही थी। इसी दौरान नौतनवां की ओर से एक युवक बाइक पर कपड़े लादकर आता हुआ दिखाई दिया।
गश्त कर रही संयुक्त टीम ने जब युवक को रोकने का इशारा किया, तो वह बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक और उस पर लदे संदिग्ध सामान को अपने कब्जे में ले लिया। जब्त किए गए सामान की जांच करने पर 1200 लेडीज टॉप बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये कपड़े भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जा रहे थे।
पुलिस ने बरामद कपड़ों और बाइक को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए नौतनवां कस्टम विभाग को सौंप दिया है।