नौतनवा/महराजगंज (नफीस अंसारी): सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती तस्करी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी क्रम में रविवार को पुलिस प्रशासन और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की संयुक्त टीम ने नौतनवा कस्बे के भुंडी मोहल्ले में एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में तस्करी का कपड़ा बरामद किया। बरामद माल को कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
बरामदगी का विवरण:
- कुल 16 गट्ठर (बंडल)
- 102 पीस थान का कपड़ा
- 1152 पीस लेडीज सूट
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि भुंडी मोहल्ले में एक मकान में तस्करी का कपड़ा छिपाकर रखा गया है। इस सूचना के आधार पर सुबह 11:30 बजे नायब तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कपड़ों के बंडल बरामद किए गए.
टीम में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई में कई अधिकारी शामिल रहे, जिनके समन्वित प्रयासों से यह बड़ी बरामदगी संभव हो पाई। टीम में शामिल अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
- सौरभ श्रीवास्तव – नायब तहसीलदार, नौतनवा
- उपनिरीक्षक छोटे लाल – चौकी प्रभारी, नौतनवा
- कांस्टेबल लक्ष्मी शंकर यादव – थाना नौतनवा
- कांस्टेबल हिमांशु सिंह – थाना नौतनवा
- हेड कांस्टेबल रामकिशन मीना – एसएसबी 66वीं वाहिनी
- कांस्टेबल शशि कुमार वी – एसएसबी 66वीं वाहिनी
- कांस्टेबल निकडे अजय – एसएसबी 66वीं वाहिनी
- कांस्टेबल धर्म कुमार – एसएसबी 66वीं वाहिनी