UP: ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी छात्रा, सामने से आया शख्स और मार दी गोली

ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी छात्रा, सामने से आया शख्स और मार दी गोली

औरैया: जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्रा कोचिंग से पढ़कर अपने घर वापस लौट रही थी. एक युवक ने छात्रा को रोकते हुए उसके सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे के पास 19 वर्षीय गौरी को गोली मार दी गई. सत्तेश्वर मोहल्ला के रहने वाली छात्रा देर शाम लगभग 8 बजे कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान जालौन चौराहे के पास छात्रा को जानने वाला युवक रामजी सोनी जोकि तकिया मोहल्ला का रहने वाला है. आरोपी रामजी ने तमंचे से फायर कर छात्र के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई और घायल छात्रा सड़क पर गिर गई. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

छात्रा को सैफई रेफर किया गया

सूचना मिलने के बाद औरैया कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया.

सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शत्रुघ्न ने बताया कि गौरी दुबे नाम की एक लड़की को करीब 9 बजे इलाज के लिए लाया गया था, जिसके चेस्ट पर गोली लगी थी. लड़की हालत गंभीर होने की वजह से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 19 वर्षीय लड़की को गोली मार कर घायल कर दिया गया. लड़की को उसके जानने वाले रामजी सोनी ने जालौन चौराहे पर लगभग 8 बजे गोली मारी दी. वहीं मौके पर जिला अस्पताल लाया गया था जहां बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि परिजनों से वार्ता कर कारणों की जांच की जा रही है कि किन कारणों से उसे गोली मारी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है. आरोपी की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!