महराजगंज: ग्राम चकदह में भूमिधरी विवाद, अवैध कब्जे का आरोप, पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से लगाईं न्याय की गुहार

महराजगंज: ग्राम चकदह में भूमिधरी विवाद, अवैध कब्जे का आरोप, पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से लगाईं न्याय की गुहार

महराजगंज, (लाल बहादुर जायसवाल): जनपद महराजगंज के नौतनवा तहसील के ग्राम चकदह में भूमिधरी विवाद का मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगो द्वारा सह-खातेदारों की भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित पक्ष इसरार अहमद, मुहम्मद आरिफ चौधरी, आसिफ चौधरी और आसिम चौधरी ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है कि वे ग्राम चकदह के निवासी हैं और उनकी भूमि पर गांव के ही मुबारक हुसैन, इरशाद अहमद और तबारक हुसैन ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

पीड़ितों का आरोप है कि मुबारक हुसैन, इरशाद अहमद और तबारक हुसैन दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और जबरन उनकी भूमिधरी जमीन पर खेती कर रहे हैं। आरोपियों द्वारा पीड़ितों को डराने-धमकाने के भी आरोप लगाए गए हैं, जिससे वे अपनी भूमि पर कोई भी कार्यवाही करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं।

पीड़ितों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  शिकायत पत्र भेजकर निवेदन किया है कि उनकी भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!