नौतनवा न्यूज़: पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

नौतनवा न्यूज़: पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

महराजगंज, (आनन्द श्रीवास्तव): महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

रामनिहाल के शिकायती पत्र के अनुसार वह नौतनवा में रहते हैं और वहीं अपना व्यापार करते हैं। 31 जनवरी की रात, जब वह अपनी दुकान बंद कर अपने कमरे की ओर जा रहे थे, तभी बेरीवाल पेट्रोल पंप के पास दो पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से आए। इनमें से एक सिपाही का नाम सुभम तिवारी था, जबकि दूसरे सिपाही का नाम उन्हें पता नहीं है।

 

पुलिस 2

 

रामनिहाल का आरोप है कि दोनों सिपाहियों के मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी। पुलिसकर्मियों ने रामनिहाल से सवाल किया कि वह कहां जा रहे हैं। इस पर रामनिहाल ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करके अपने कमरे पर जा रहे हैं, तो पुलिसकर्मियों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया और प्लास्टिक के बेंट से बेरहमी से मारा-पीटा गया। इस दौरान उन्होंने रामनिहाल को गालियां भी दीं और जबरन थाना नौतनवा पर ले गए।

 

रामनिहाल का आरोप पत्र

 

थाने में रामनिहाल को लगभग एक घंटे तक बैठाए रखा गया और बाद में सुपुर्दगी नामा बनवाकर छोड़ दिया गया। इस घटना से रामनिहाल का कहना है कि वह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित हुए हैं।

 

Screenshot 2025 02 01 124352

 

पुलिस की इस कार्रवाई से आहत होकर रामनिहाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई और मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अब देखना यह है कि इस मामले पर जिला प्रशासन क्या रुख अपनाता है और क्या दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!