इंसान 8-9 घंटे से ज्यादा… 90 घंटे काम वाले कमेंट पर अब क्या बोले- सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला

इंसान 8-9 घंटे से ज्यादा… 90 घंटे काम वाले कमेंट पर अब क्या बोले- सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला

नई दिल्ली: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने काम और जीवन के बीच संतुलन पर चल रही बहस पर रिएक्ट किया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2025 के दौरान उन्होंने 70 और 90 घंटे काम करने के मुद्दे पर अपनी बात रखी। पूनावाला ने कहा कि कोई भी इंसान 8-9 घंटे से ज्यादा प्रोडक्टिव नहीं हो सकता। उन्होंने अपने काम के घंटों और कोविड दौर के अनुभवों का भी जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने एल एंड टी चेयरमैन और इन्फोसिस को-फाउंडर के बयानों पर भी रिएक्ट किया, जिन्होंने ज्यादा काम करने की वकालत की थी।

‘इंसान 8 या 9 घंटे से ज्यादा प्रोडक्टिव नहीं हो सकता’

अदार पूनावाला ने मंगलवार को कहा, ‘एक इंसान 8 या 9 घंटे से ज्यादा प्रोडक्टिव नहीं हो सकता। कभी-कभी ज्यादा काम करना पड़ता है, जैसे हफ्ते में 70 या 90 घंटे। ऐसा ठीक है। मैं भी करता हूं। मेरे कर्मचारी भी करते हैं। लेकिन आप हर रोज ऐसा नहीं कर सकते। पूनावाला ने आगे कहा कि ज्यादा काम करने की जरूरत कभी-कभी पड़ती है, लेकिन हर रोज इतना काम करना सही नहीं है।’

मैं रोज कम से कम 8 घंटे काम करता हूं- अदार पूनावाला

अदार पूनावाला ने अपने काम के बारे में बताते हुए कहा कि मैं रोज कम से कम 8 घंटे काम करता हूं। अगर जरूरत पड़ती है तो कभी-कभी वीकेंड पर भी काम करता हूं। लेकिन कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं स्कीइंग करता हूं या कुछ और करता हूं। यह सब दिन पर निर्भर करता है। कोरोना महामारी के दौरान अपने अनुभवों को याद करते हुए पूनावाला ने बताया कि उस समय मैं 16 घंटे भी काम करता था।

कोरोना काल में 16 घंटे तक काम करने की कही बात

सीरम इंस्टिट्यूट इंडिया के सीईओ ने कहा कि कोविड के दौरान, मैं रात 11 बजे घर आता था। यह सब आपके काम और किन हालात में हैं, इस पर निर्भर करता है। अगर आप एक व्यापारी हैं और अपना व्यवसाय खड़ा कर रहे हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इस दौरान जो कुछ भी करना पड़े वो करना चाहिए। मेहनत की वकालत करते हुए, अदार पूनावाला ने कहा कि केवल काम के घंटों गिनने के बजाय रणनीतिक और गुणवत्तापूर्ण काम के महत्व पर भी जोर दिया।

कड़ी मेहनत का विकल्प नहीं- अदार पूनावाला

अदार पूनावाला ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट तरीके से काम करना भी उतना ही जरूरी है। इससे पहले भी उन्होंने लार्सन एंड ट्रूबो के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन की ओर से सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह देने और रविवार को काम करने की वकालत पर रिएक्ट किया था।

‘मेरी पत्नी को मुझे रविवार को घूरना अच्छा लगता है’

अदार पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि हां आनंद महिंद्रा, मेरी पत्नी नताशा पूनावाला भी मुझे शानदार मानती हैं, उन्हें रविवार को मुझे घूरना अच्छा लगता है। क्वालिटी वर्क हमेशा क्वांटिटी से अधिक महत्वपूर्ण होता है। #worklifebalance

क्या बोले थे एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यम

हाल ही में, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यम ने कर्मचारियों से हफ्ते में 90 घंटे काम करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि कर्मियों को घर के जीवन से ज्यादा काम को प्राथमिकता देनी चाहिए। एल एंड टी के चेयरमैन ने सवाल किया था कि आप अपनी पत्नी को कब तक घूर सकते हैं?

सुब्रह्मण्यम ने रविवार को भी काम अनिवार्य न कर पाने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि अगर मैं आपको रविवार को काम करवा सकता, तो मैं और ज्यादा खुश होता, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं। इससे पहले अक्टूबर 2023 में, इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने 70 घंटे के कार्य सप्ताह की वकालत करके, काम और जीवन के बीच संतुलन पर बहस छेड़ दी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!